Home मध्यप्रदेश Accused who looted lakhs arrested in 24 hours | अनूपपुर पुलिस कि...

Accused who looted lakhs arrested in 24 hours | अनूपपुर पुलिस कि कार्रवाई,आरोपियों से पूछताछ जारी

17
0

[ad_1]

अनूपपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अन्तर्गत एक लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों ने सास बहू को बंधक बनाकर चाकू के नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी बरकत अंसारी पिता मकसूद आलम निवासी ग्राम बसखली ने थाना कोतमा में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि चाकू की नोक पर 3 अज्ञात व्यक्तियों ने कोतमा-बिजुरी राज्य मार्ग के मध्य घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। सूचना पर पुलिस ने थाना कोतमा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा लूट का अपराध पंजी बद्ध किया था।

लूट की इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल था। घटना की गंभीरता को देखते हुए शहडोल जोन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने अज्ञात आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर ने अति.पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया

टीम ने 24 घण्टे के अंदर ही तीन आरोपियों छोटू सिंह पिता अमरजीत सिंह (20) निवासी कठोतिया थाना मनेन्द्रगढ़ छ.ग. हाल निवासी ग्राम भालमुड़ी थाना बिजुरी, रोशन गोंड़ पिता रमेश गोड़ (22) निवासी कोरकू मोहल्ला रामनगर और गणेश सिंह पिता गजाधर सिंह (25) निवासी वार्ड नं. 12 धनपुरी जिला शहडोल को हिरासत में लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों से लूट के समान बरामद नही किए गए हैं। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं। लूट की संपत्ति आभूषण आदि को घटना के उपरांत आपस में बांट लिया गया था। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है और आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर,अति.पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी कोतमा बीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी कोतमा, थाना प्रभारी बिजुरी, थाना प्रभारी रामनगर, चौकी प्रभारी फुनगा और साइबर सेल की गठित संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here