मध्यप्रदेश

CM Shivraj Singh in Gwalior today | अचलेश्वर पर दर्शन कर करेंगे रोड शो, लाड़ली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे धनराशि

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह दिशा निर्देश देते हुए

  • फूलबाग मैदान पर होगा राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन

ग्वालियर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश किसानों सहित अन्य लोगों में खुशियों का पैगाम लेकर आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार (10 सितम्बर) को ग्वालियर में प्रदेश भर की लाड़ली बहनाओं और ग्वालियर वासियें के लिये सौगातें लेकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान रविवार सुबह ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर शहर में “जन दर्शन यात्रा” (रोड शो) करेंगे। इसके बाद फूलबाग मैदान पहुंचकर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त अंतरित करेंगे।

सीएम के मंच के लिए फूलों से सजावट करते कर्मचारी

सीएम के मंच के लिए फूलों से सजावट करते कर्मचारी

380 करोड़ रुपए विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे
CM चौहान इस अवसर पर लगभग 380 करोड़ रूपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें लगभग 39 करोड़ रूपए लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रूपए लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट ढंग से अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करने वालीं महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।
यह होंगे कार्यक्रम में शामिल
जन दर्शन यात्रा एवं राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मंचासीन रहेंगे। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
सीएम कई संगठनों से करेंगे मुलाकात
सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शहर में जन दर्शन यात्रा (रोड शो) के दौरान आभार जताने पहुंचेंगे। साथ ही अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से जन दर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रूबरू होंगे। जन दर्शन यात्रा अचलेश्वर मंदिर से शुरू होगी और सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज, जयेन्द्रगंज व नदी गेट क्षेत्र से होती हुई फूलबाग मैदान पहुंचेगी। जन दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री से लाड़ली लक्ष्मी, रोटरी क्लब, लाड़ली बहना सेना, संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, ग्राम रोजगार सहायक, पेट्रांल पम्प एसोसिएशन, किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राही, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं उभरती हुई अन्य खेल प्रतिभाएँ, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राही, दवा व्यापारी संगठन, अधिवक्ता परिषद, दाल बाजार व्यापार समिति, स्व-सहायता समूहों की दीदियाँ, युवा उद्यमी व सीखो कमाओ योजना से लाभान्वित युवा, पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राही, स्कूटी वितरण से लाभान्वित विद्यार्थी, कैट संगठन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से लाभान्वित हितग्राही, जेसीआई क्लब, संविदा कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी व अतिथि शिक्षक भेंट करेंगे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
रविवार को लगभग 4 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सिरोल क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यातायात पार्क, ट्रैफिक एजुकेशन सेंटर व ट्रेनीज हॉस्टल, तीन करोड़ रूपए की लागत से 13वीं वाहिनी एसएएफ में बने स्वीमिंग पूल, एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित थाना भवन गिरवाई, 9 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से गार्वेज ट्रांसफर स्टेशन गौशाला व जलालपुर, 7 करोड़ 72 लाख रूपए लागत से बनाए गए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्र.-1 के 100 सीटर बालक व 100 सीटर बालिका छात्रावास, 7 करोड़ 72 लाख से निर्मित मॉडल स्कूल डबरा एवं 100 सीटर बालक व 100 सीटर बालिका छात्रावास, 48 लाख रूपए की लागत से बने महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर और तीन करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से शाउमावि हरिदर्शन में निर्मित 50-50 सीटर बालक व बालिका छात्रावास ।
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन
लगभग 144 करोड़ रूपए से अधिक लागत से होने जा रहे पवित्र स्थल भदावना का सौंदर्यीकरण व विकास, 60 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से काशी बाबा सिद्ध क्षेत्र में पार्किंग, पाथवे, जन सुविधा केन्द्र व अन्य विकास कार्य, 61 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पद्मा का भवन, लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने जा रहा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भितरवार का भवन, 3 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान से गोविंदपुरी चौराहे तक डाम्करीकृत सड़क, ग्वालियर शहर के वार्ड – 64 के अंतर्गत एक करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही रेशमपुरा की पुलिया से टेहलरी व सिगौरा चौक तक डामरीकृत सड़क व चौड़ीकरण कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रूपए लागत से शताब्दीपुरम की विभिन्न गलियों में डामरीकर व नाली निर्माण कार्य, एक करोड़ 91 लाख रूपए लागत से औद्योगिक क्षेत्र गोसपुरा में सीमेंट कंक्रीट रोड़ व आरसीसी इत्यादि कार्य, लगभग दो करोड़ की लागत से ग्राम सालवई, लगभग 3 करोड़ 12 लाख की लागत से ग्राम गिजौर्रा व 2 करोड़ 84 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे 5 एमवीए 33/11 केव्ही के विद्यु उपकेन्द्र, चीनौर में 5 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे छ: बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन कार्य।
इस तरह रहेगा यातयात रूट डायर्वसन प्लान
– जनदर्शन यात्रा के दौरान मेडीकल चौराहा से अचलेश्वर चौराहा, इंदरगंज मार्ग, संजय कॉम्लेक्स, राजीव प्लाजा, नदीगेट चौराहा, मोती तवेला, हाथीगेट, बैजाताल रोड़, मोतीमहल, एलआईसी तिराहा, बसंत बिहार, प्रेम मोटर्स से एजी पुल उक्त मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन बंद रहेगा।
– बाडा, दौलतगंज एवं सराफा की ओर से आने वाले वह वाहन जो इंदरगंज, नदीगेट होते हुए सिटी सेंटर की तरफ जाना चाहते है वे सभी वाहन पाटनकर चौराहा से राम मंदिर से फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी होते हुए फूलबाग वाले मार्ग का उपयोग कर सिटी सेंटर की तरफ जा सकेंगे।
– आमखो, गुडा-गुडी का नाका, केआरजी की तरफ से आने वाले वाहन जेएएच से मेडीकल चौराहा से नाका चन्द्रवदनी से होते हुए विवेकानन्द तिराहा, माधौनगर चौराहा से एजी पुल वाले मार्ग का उपयोग कर सकेगें।
– स्टेशन, बस स्टैंड, गोला का मंदिर की ओर से आने वाले सभी वाहन जो बाडा, सराफा एवं दौलतगंज की तरफ जाना चाहते है वह सभी वाहन स्टेशन बजरिया होते हुए पुराने पडाव पुल से पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा से गुरुद्वारा, नदी गेट से छप्परवाला पुल होते हुए ऊंट पुल होते हुए जा सकेगें।
– मुरार, थाटीपुर की ओर से बाडा, सराफा एवं दौलतगंज की ओर जाने वाले वाहन आकाशवाणी से तानसेन होटल, राजमाता चौराहा, माधवनगर चौराहा, नाका चन्द्रवदनी होते हुए माडेर की माता से केआरजी वाले मार्ग का उपयोग कर सकेगें।
– सभी प्रकार भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– जनदर्शन यात्रा / आमसभा के दौरान पाटनकर से फालका बाजार होते हुए छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, पड़ाव, पुराना पुल, मार्ग पर यातायात का संचालन रहेगा। इसके अतिरिक्त तानसेन तिराहा से एसपी ऑफिस राजमाता, एजी पुल, माधव नगर, विवेकानन्द तिराहा, नाका चन्द्रबदनी होते हुए माडेर की माता आकखो बस स्टेंड, कस्तूरवा चौराहा, केआरजी मार्ग पर यातायात का संचालन रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!