Online registration starts for the third phase, chance till 12 | तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 तक मौका

राउ41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट एमडीएस) काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। आवेदक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर लॉग इन कर राउंड तीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगी। इसी तारीख को भुगतान रात 8 बजे तक किया जा सकेगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी हर साल 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत देश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्स एमडी, एमएस, डिप्लोमा और एमडीएस – सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों को अवसर देती है। जिन उम्मीदवारों को राउंड दो में भाग लेने के दौरान सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे सीधे तीसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 9 से 13 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग होगी। सीट आवंटन 14 और 15 सितंबर को होगा। सीट आवंटन के परिणाम 16 सितंबर को आएंगे। दस्तावेज अपलोड 17 सितंबर तक करना अनिवार्य होगा। 18 से 25 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने के साथ अन्य प्रक्रिया संपन्न करना होगी।
Source link