[ad_1]
जबलपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जल्द ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट एक नए स्वरूप में दिखेगा। हाईकोर्ट की बहुमंजिला इमारत होगी। इसके अलावा कई आधुनिक सुविधाओं से हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग लेस होगी। हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास करने के लिए 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे के दौरान कई राज्यों के चीफ जस्टिस भी संभवत जबलपुर आ सकते हैं।

हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास करने के लिए 27 सितंबर को जबलपुर आ रही हैं राष्ट्रपति।
वीआईपी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक आगामी 27 सितंबर को हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का भूमि पूजन होना है जिसमें की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला अदालत की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर इसका निर्माण किया जा रहा है। जो कि हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग बनेगी।

जल्द ही नए स्वरूप में दिखेगी हाईकोर्ट की बिल्डिंग।
हाईकोर्ट के लिए नई बिल्डिंग के निर्माण की जरूरत लंबे समय से चली आ रही थी। इसके चलते अब जिला अदालत की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर इसका निर्माण किया जा रहा है। नई बिल्डिंग में हाईकोर्ट की बेंचों के अलावा पक्षकारों के लिए भी सुविधाएं रहेगी। नई बिल्डिंग का डिजाइन और प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी की इकाई की पीआईयू तैयार कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बिल्डिंग में कई तरह की सुविधाएं होंगी।
[ad_2]
Source link



