छतरपुर पुलिस की अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार किए; 53 हजार 700 के हथियार जब्त

छतरपुर। छतरपुर एसपी अमित सांघी ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के कब्जे से 315 बोर के 7 देशी कट्टे, 12 बोर की बंदूकनुमा एक अद्धी, 315 बोर के 7 कारतूस व 12 बोर का 1 कारतूस जब्त किया। इनकी कीमत करीब 53, 700 रुपए है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला
कोतवाली टीआई अरविंद कुमार कुजूर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कांटी गांव में आरोपी काफी दिनों से अवैध हथियार खरीदकर क्षेत्र में उनका विक्रय कर रहा है। सूचना की तस्दीक करने पर मुख्य आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि छतरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई व्यक्तियों को बाहर से अवैध हथियार लाकर उसने दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों गिरफ्तार किया और अवैध हथियार जब्त किए।
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्यः निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. छत्रपाल सिंह, उनि. देवेन्द्र सिंह यादव, उनि. हरिराम उपाध्याय, प्रधान आरक्षक- रामजन्म यादव, राजेश पाठक, संदीप अहिरवार, पवन सोनी, दुबेश सोनकर, पवन कुमार, संतराम, रफीक हसन, अजय गुप्ता, लखन लाल, गोरेलाल सिंह, आरक्षक- मान सिंह, अशोक कुशवाहा, अनिल माँझी, विकाश खरे, प्रशाँत यादव, सतेन्द्र सिंह यादव, रूपेश सूत्रकार, कपिन्द्र सिंह, संदीप वर्मा, अभिषेक सिंह, रामशरण त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, दीपक कुशवाहा, राजकुमार राजपूत, अजय मिश्रा, आनंद पटेल राजबहादुर कुशवाहा, बीरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र अहिरवार, सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक चालक अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।