[ad_1]
ग्वालियर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्वालियर में मोबाइल पर गेम खेलने की कहकर दोस्त ने वकील के खाते से 39 हजार 411 रुपए पार कर दिए। घटना डबरा थाना क्षेत्र की है। मामले का पता चलते ही पीडि़त वकील पुलिस कप्तान से मिला और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच व कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित किया, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के डबरा निवासी नरेन्द्र शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा उम्र 43 साल पेशे से वकील है। मार्च माह में उनकी तबियत खराब हुई थी, उस समय पेशे की जरूरत होने पर उन्होंने अपना एटीएम कार्ड अपने दोस्त उत्कृष्ठ गुप्ता को दिया था और एक हजार रुपए निकलवाए थे। इसके बाद उत्कृष्ठ उनके पास आता तो उनका मोबाइल ले लेता था और गेम खेलता था।
एकाउंट चेक किया तो ठगी का पता चला
अब जब स्वास्थ्य ठीक हुआ तो वह बैंक पहुंचे और अपना एकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 39 हजार 411 रुपए निकाले गए है। जब पैसे निकलने की जानकारी मैसेज से नहीं आने की शिकायत बैंक में की तो पता चला कि मैसेज उन्हें सेंड किए गए थे, लेकिन किसी ने उन्हें डिलीट कर दिया है। इसका पता चलते ही माजरा उनकी समझ में आ गया और जब उत्कृष्ठ से बात की तो उसने कॉल काट दिया। ठगी का पता चलते ही वह पुलिस कप्तान के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस कप्तान ने उसकी शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस को जांच व कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी दोस्त की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी का कहना है कि वकील के मोबाइल पर गेम खेलने का बहाना बनाकर उसके खाते से 40 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी की है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी दोस्त फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link

