Rajasthan youth found ‘tortoise of extinct species’ | जन्माष्टमी की चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक का बैग जांचा, अंदर रखा मिला कछुआ

देवास40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जन्माष्टमी पर्व की चैकिंग के दौरान एक राजस्थान के युवक को सिविल लाइन थाना पुलिस ने विलुप्त प्रजाति के कछुए के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि युवक कछुए की तस्करी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक राजस्थान के युवक से विलुप्त प्रजाति का कछुआ बरामद किया। पुलिस ने अमिताभ पिता देवीराम खरे निवासी झालावाड़ का बैग चैक किया तो उसमें विलुप्त प्रजाति का कछुआ रखा था। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि गुरुवार शाम को मेढ़की क्षेत्र से भ्रमण के दौरान युवक का बैग चैक किया तो उसमें कछुआ रखा था। तस्करी के उद्देश्य से युवक कछुए को लेकर यहां पहुंचा था। 8 से 10 किलो वजनी इस कछुए को यह युवक देवास में किसी को देने पहुंचा था।
फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है। मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।

Source link