Home मध्यप्रदेश ‘Govinda Aala Re’ will echo in Bhopal today. | सबसे बड़े लड्‌डू...

‘Govinda Aala Re’ will echo in Bhopal today. | सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल को लगेगा छप्पन भोग; 100 से अधिक जगहों पर मटकी फोड़ का आयोजन

37
0

[ad_1]

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को ‘गोविंदा आला रे’… गूंजेगा। श्रीकृष्ण मंदिरों में पूरे दिन धार्मिक आयोजन होंगे, जबकि रात में ठीक 12 बजे जन्मोत्सव मनेगा। इससे पहले शहर में 100 से अधिक छोटे-बड़े स्थानों पर मटकी फोड़ के आयोजन भी होंगे। नेहरू नगर में फिल्म एक्टर गोविंदा मटकी फोड़ महोत्सव में शामिल होंगे। वहीं, दिन में लखेरापुरा से शोभायात्रा भी निकलेगी। जन्माष्टमी के चलते मंदिरों की आकर्षक बिजली सज्जा की गई है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान के कपड़े, झूले आदि सामग्री खरीदने के लिए शहर के न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, पुराने शहर के बाजारों में श्रद्धालुओं की बुधवार को पूरे दिन भीड़ रही। वहीं, मंदिरों की भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। बुधवार को करुणाधाम समेत कई मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस्कॉन, बिड़ला, श्रीजी मंदिर लखेरापुरा समेत सभी बड़े मंदिरों में गुरुवार को ही जन्माष्टमी मनेगी।

शोभायात्रा में 21 जगहों पर फोड़ी जाएगी मटकी
श्री हरिहर महोत्सव समिति द्वारा गुरुवार दोपहर 12 बजे से श्रीश्री जी मंदिर लखेरापुरा से प्रभु श्रीनाथ जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रास्ते में 21 स्थानों पर मटकी फोड़ी जाएगी। समिति का यह 11वां वर्ष है।

रात 8 बजे आएंगे एक्टर गोविंदा
नेहरू नगर चौराहे पर रात 8 बजे मटकी फोड़ महोत्सव मनेगा। इसमें फिल्म एक्टर गोविंदा शामिल होंगे। विधायक पीसी शर्मा कार्यक्रम के आयोजक हैं। मटकी फोड़ में 1 लाख 11 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है।

जन्माष्टमी के चलते भोपाल में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जन्माष्टमी के एक दिन पहले बच्चों को इस तरह से श्रीकृष्ण और राधाजी के स्वरुप में सजाया गया।

जन्माष्टमी के चलते भोपाल में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जन्माष्टमी के एक दिन पहले बच्चों को इस तरह से श्रीकृष्ण और राधाजी के स्वरुप में सजाया गया।

इन मंदिरों में होंगे बड़े आयोजन…

भोपाल के सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल, जिनका वजन 35 किलो
टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम रहेगी। यहां भोपाल के सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल की पीतल की मूर्ति विराजित है। जिसका वजन 35 किलो है, जबकि ढाई फीट से ज्यादा ऊंचाई है। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक लड्डू गोपाल को सुबह 10 बजे पंचामृत दूध, दही, घी, शक्कर और फल के रस से अभिषेक कराया जाएगा।

नए वस्त्र धारण कर पलकी में बैठाया जाएगा। फूलों से श्रृंगार होगा। ​​​​​​ शाम 7.30 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित होगी। साथ ही भजन संध्या का आयोजन होगा। भगवान को छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग भी लगाया जाएगा। रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौदुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव मनेगा। यहां सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल विराजित हैं।

टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौदुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव मनेगा। यहां सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल विराजित हैं।

इस्कॉन मंदिर में 40 हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा
भगवान के जन्म का सबसे बड़ा उत्सव इस्कॉन मंदिर पटेल नगर में मनेगा। यहां 40 हजार लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जिसमें व्रत रखने वालों के लिए 25 क्विंटल साबूदाना की खिचड़ी बनाई जाएगी। भगवान को 108 प्रकार का भोग लगेगा। इधर, यादव सभा के भेल इस्कॉन मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव पर मयूर पंख थीम पर केक काटा जाएगा। कृष्ण लीला पर आधारित कट आउट लगाकर सेल्फी जोन बनाया गया है।

भेल इस्कॉन मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

भेल इस्कॉन मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

बिड़ला मंदिर में आकर्षक सजावट
बिड़ला मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण के लिए अहमदाबाद से नारंगी कलर की पोषाक और नई ज्वेलरी मंगाई गई है। क्रिस्टल और डायमंड जड़े होने पर यह आकर्षक दिख रहे हैं। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। बिड़ला मंदिर अरेरा पहाड़ी के व्यवस्थापक केके पांडे ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा, शिव जी और हनुमान जी के लिए भी नई पोशाक मंगाई गई है, जो जन्माष्टमी के दिन धारण कराया जाएगा।

बिड़ला मंदिर की आकर्षक बिजली सज्जा की गई है। गुरुवार को यहां पूरे दिन धार्मिक आयोजन होंगे।

बिड़ला मंदिर की आकर्षक बिजली सज्जा की गई है। गुरुवार को यहां पूरे दिन धार्मिक आयोजन होंगे।

बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती
बांके बिहारी मंदिर चौबदारपुरा में रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। अगले दिन नंदोत्सव मनाया जाएगा। राम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में रात 8.30 बजे से भजन गायिका सुहासिनी जोशी भक्ति संगीत और भजन प्रस्तुत करेंगी।

न्यू मार्केट में बुधवार को लगी रही भीड़
दुकानों पर लड्डू गोपाल के लिए अलग अलग तरह की पोशाक, झूले, मुकुट, चरण पादुकाएं बिक्री के दिखाई दी। रक्षाबंधन की तरह कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने को लेकर भी लोगों मे दो दिनों का मतभेद दिखाई दे रहा है। कोई गुरुवार को शुभ दिन मान रहा है। तो कोई बुधवार के दिन को शुभ मानकर पूजा-अर्चना की। लेकिन भोपाल के लगभग सभी बड़े मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज धूम धाम से मनाया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here