Home मध्यप्रदेश Suicide after eight days of engagement | कपड़ा व्यापारी ने देर रात...

Suicide after eight days of engagement | कपड़ा व्यापारी ने देर रात खाया जहर,अलसुबह हो गई मौत

38
0

[ad_1]

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी सगाई के आठ दिन बाद ही जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि रात में वह घर पर था। खाना खाने के बाद उसने रात में जहर खा लिया। उसे उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक कुंदन नगर में रहने वाले संदीप(24)पुत्र सुभाष गोयल ने अपने घर में मंगलवार रात जहर खा लिया। देर रात पिता उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। यहां करीब साढे चार बजे सुबह उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामला जांच में लिया गया है।
पिता के साथ करता था कपड़ा का व्यापार
परिवार के लोगो ने बताया कि संदीप अपने माता पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता हाट बाजारो में कपड़े की दुकान लगाते है। संदीप भी उनके साथ दुकान पर जाता था। ज्यादातर पिता पुत्र इंदौर के बाहर लगने वाले बाजार में ही व्यापार करते थे। संदीप की दो बहनें है। जिसमें से एक की शादी हो चुकी है।
आठ दिन पहले हुई सगाई
परिवार के लोगो ने बताया कि आठ दिन पहले ही खरगोन के पास एक गांव में संदीप की सगाई हुई थी। बताया जाता है कि संदीप ने खुद लड़की पंसद कर पिता को बताई थी। जिसके बाद पिता ने बात की थी। दीपावली के बाद छोटी बहन ओर संदीप की परिवार के लोग साथ में शादी का मन भी बना चुके थे। परिवार के मुताबिक संदीप को किसी तरह का तनाव नही था। साथ ही कर्ज जैसी भी कोई बात सामने नही आई। परिवार के मुताबिक अभी किसी का सुसाइड नोट भी उन्हें नही मिला है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक बयान के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here