[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Barwani
- Public Hearing: Children Are Not Getting Admission In School Due To Caste Certificate Not Being Prepared.
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मैं ईट बनाने का काम करता हूं। पूर्व में जाति प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ है। अपने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोक सेवा केंद्र पर गया तो वहां से पटवारी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र लाने को कहा। पटवारी उनसे वर्ष 1984 से अब तक या पूर्व में बने हुए प्रमाण पत्र की मांग कर रहा है। पूर्व में भी प्रमाण पत्र नहीं बने होने से बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जिससे उनका शाला में प्रवेश नहीं हो रहा है। बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए। जनसुनवाई में बड़वानी के वार्ड क्रमांक 13 के पप्पू पिता शोभाराम कुम्हार ने आवेदन देकर यह बात कही।
मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख ने 51 आवेदकों की समस्या को सुनाकर निराकरण किया। जनसुनवाई में जोगवाड़ा निवासी विनेश सोलंकी ने बताया कि पिता शासकीय प्राथमिक विद्यालय माल फल्या जोगवाड़ा में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। 3 फरवरी 2023 को उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु होने से परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ रही है। उन्हें पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई जाए। बड़वानी निवासी अफसाना बी खान ने आवेदन देकर बताया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत उन्होंने जब आवेदन किया। उनके पति का समग्र आईडी ई केवायसी हो गया है। जिसके कारण से उन्हें लाड़ली बहना योजना के तहत 400 रुपए ही मिल रहे हैं। उन्हें बहु विकलांग बताया जा रहा है। जबकि उनके पति बहु विकलांग है।
[ad_2]
Source link



