Home मध्यप्रदेश MLA Raghuvanshi reached Shivpuri after taking membership of Congress. | बोले-शिवपुरी के...

MLA Raghuvanshi reached Shivpuri after taking membership of Congress. | बोले-शिवपुरी के विकास के लिए आखरी सांस तक लड़ने का मन लेकर आया हूं

39
0

[ad_1]

शिवपुरी37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद सोमवार की शाम शिवपुरी शहर पहली बार बापस लौटे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कांग्रेसियों ने जोशीला स्वागत किया। गुना वायपास से लेकर ग्वालियर वायपास तक उन्हें खुली गाड़ी में बैठाया गया और डीजे के साथ विधायक के काफिले को आगे बढ़ाया गया।

जहां बीच बीच विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का उनके समर्थकों और कांग्रेसियों द्वारा स्वागत किया गया। बता दें कि कोलारस विधानसभा से वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने हाल ही में भाजपा से त्याग पत्र दिया था इसका जिम्मेदार भाजपा की भ्रष्टाचार की निति और सिंधिया खेमे को माना था और अब विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।

शिवपुरी विधानसभा से भरा दम

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का स्वागत बदरवास, लुकवासा और कोलारस में भी हुआ था इस दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि मैने कोलारस हर व्यवस्था कोलारस विधानसभा में कर दी है हर तरह का विकास मैने कोलारस को दिया है। आने वाले समय मे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।

विधायक ने अपने सहयोगियों से कहा कि जिन भाइयों की पहुच शिवपुरी विधानसभा तक हो मुझे वहां से भी आशीर्वाद देना और कोलारस में इस वार कांग्रेस को जिताना। शिवपुरी पहुंचने के बाद विधायक ने कहा कि में अपने आप को स्वतंत्र महसूस कर रहा हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए। में शिवपुरी नगर के विकास के लिए जनता के सहयोग से आखरी सांस तक लड़ने का मन लेकर आया हूं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here