[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सौसर जिला बनाओ अभियान समिति ने पांढुर्णा को जिला बनाने का विरोध कर सौसर को जिला बनाने की मांग करते हुए आज नगर बंद रखा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के द्वारा सौसर के पवित्र भूमि जाम सांवली में आकर 24 अगस्त को सौसर क्षेत्रवासियों को चिढ़ाते हुए पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा का तानाशाह फरमान जारी किया गया था।
जिसका सौसर जिला बनाओ अभियान समिति पुरजोर विरोध किया गया । मुख्यमंत्री की घोषणा के खिलाफ अब लोग सड़कों पर उतर कर हर रोज रैली ज्ञापन आमसभा के माध्यम से पांढुर्ना को जिला बनाने के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग कर रहे है।
सौसर बंद रहा सफल
आज सौसर जिला बनावो अभियान समिति के तत्वाधान में सौसर बन्द का आव्हान किया गया जो पूर्णतः सफल रहा। सौसर के व्यापारियों ने फुटकर व्यवसायी ने बन्द को सफल बनाया,तो नगर के गांधी चौक से रैली निकालकर आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने सौसर को जिला बनाने या फिर यथावत छिन्दवाड़ा में रखने की मांग शासन प्रसासन से की और पांढुर्ना में शामिल नही होने की बात कही।
[ad_2]
Source link



