मध्यप्रदेश

Opium worth more than Rs 12 lakh found in car | कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

मंदसौर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक अवैध अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत 12 लाख से अधिक बताई गई है। मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर कार से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की तस्करी कर किसी को देने जाने वाला है। पुलिस तुरंत नाकाबंदी करे तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शामगढ़-सुवासरा रोड पाइप फैक्ट्री के पास नाकाबंदी करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए की कार क्रमांक MP14 CD2463 को रोककर तलाशी लेने पर कार में छुपाकर रखी दो थैलियों में 6 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है।

मौके से पुलिस ने कार चालक दशरथ से उर्फ लालसिंह पिता मेहरबान सिंह सोंधिया राजपूत (27) निवासी टोकडा थाना सुवासरा मंदसौर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई अफीम की कीमत 12 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ जिले के थानों में शराब तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी, सहित मारपीट के 6 प्रकरण दर्ज है। आरोपी अवैध अफीम को कहां से लेकर आया और कहां देने जा रहा था। पुलिस पूछताछ कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!