United Kisan Morcha surrounded the collectorate | कलेक्टर से मिलने 2 घंटे बाहर घरने पर बैठे रहे, जिले को सूखा घोषित कराने की मांग

अशोकनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। किसान कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे और 2 घंटे से अधिक समय तक कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठे रहेंगे। इस दौरान 200 से अधिक किसानों ने प्रदर्शन किया। इस समय दोनों ओर वाहनों का आना-जाना बंद रहा। यह प्रदर्शन 12 बजे से शुरू हुआ और 2 बजे से भी अधिक समय तक चलता रहा।
प्रदर्शन के कुछ देर बाद अपर कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन किसान ज्ञापन देने के लिए तैयार नहीं हुए। उनकी मांग थी कि वह अपना ज्ञापन कलेक्टर को ही देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह कई बार एसडीएम और एडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए नहीं आते है। तब तक वह यहीं पर बैठे रहेंगे। इसी बीच किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और कलेक्ट्रेट के गेट पर दो ट्रैक्टर लगा दिए। जिसके बाद कलेक्ट्रेट के अंदर के गेट पर पहुंचे, वहां पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के जसदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने जिले को सूखा घोषित करने सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर 3 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो वह फिर से किसानों के साथ चर्चा कर प्रदर्शन करेंगे।
यह रखी मांगे
• जिले में कम वर्षा होने के कारण किसानों की फसलें खराब होने लगी है। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इस वजह से जिले को सूखा घोषित किया जाए, साथ ही किसानों को मुआवजा के लिए राशि दी जाए।
• वर्तमान समय में किसानों को 10 घंटे बिजली देनी थी। लेकिन 7 घंटे दी जा रही है। लेकिन उसमें से भी कटौती हो रही है। ऐसे में सूखती हुई फसलों को किसान नहीं बचा पा रहे, इसलिए किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाए।
• नई मंडी में गोदाम तैयार कराएं जाएं, ताकि नई फसल की ब्रिकी और तुलाई वहीं हो सके।
• सोसाइटी से वितरण चालू किया जाए।
Source link