Narottam Mishra spoke during the Jan Ashirwad Yatra about stalin | स्टालिन को जल्दी अनइंस्टाल करेगी जनता, किसी और धर्म पर बोलते तो तन से जुदा हो जाता सिर

सतना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विंध्य के सतना जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सनातन धर्म पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं की रणनीति पर हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि ‘भारत और सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस और उसके सहयोगियों का कल्चर है। हम और हमारा धर्म सहनशील है इसलिए ये हमारे धर्म पर प्रहार करते रहते हैं। ये बात किसी और धर्म के लिए बोलते तो सिर तन से जुदा हो गया होता।’
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘जल्दी ही देश की जनता स्टालिन को अनइंस्टाल कर देगी। ये I.N.D.I.A गठबंधन वाले भारतीय संस्कृति पर ही प्रहार कर सकते हैं। हमारी संस्कृति और हमारा धर्म ऐसा है कि हम बर्दाश्त कर लेते हैं और ये ऐसे कुछ लोग हैं जो हमारी संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रहे हैं, उसके खिलाफ काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो देश का अपमान करते है, कमलनाथ भी बोलते हैं कि ये महान भारत नहीं बदनाम भारत है। देश,धर्म और संस्कृति का अपमान कांग्रेस का कल्चर है।’
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव सिर्फ मटन बनाना ही सिखा सकते हैं। राष्ट्र निर्माण तो मोदी,शाह और नड्डा ही सिखाएंगे।
क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने
तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था, ”सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।

विंध्य में जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि विंध्य में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। पिछले चुनाव में भी विंध्य की जनता ने भाजपा को अपार स्नेह दिया है और ये प्रेम हमे इस बार भी मिलेगा। जन आशीर्वाद यात्रा की विंध्य से शुरुआत होने से स्पष्ट है कि भाजपा विंध्य को हमेशा नम्बर एक पर रखती है।

नड्डा भी तमिलनाडु CM के बेटे पर भड़के
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया है। 3 सिंतबर रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट के मिचकुरिन गांव से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान के लिए तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘दुखी और आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है।’
‘इस गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक DMK है। इस दल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (तमिलनाडु) का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करता है। यह बात तब कही, जब 3 दिन पहले मुंबई में बैठकर ये गलबहियां कर अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे।’
नड्डा ने कहा कि ‘उदयनिधि कहता है कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो। उदाहरण देता है कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं, वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो। यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड। वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते।’ पढ़े पूरी खबर…

जेपी नड्डा ने भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। BJP ऐसी 5 यात्राएं MP में अलग-अलग जगह से निकाल रही है।
Source link