[ad_1]
नीलेश पटेल.इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के स्नेहलतागंज में बच्ची के साथ हरकत करने वाले रिक्शा चालक को पकड़ने और बच्ची को बचाने वाले तीन युवकों का कांग्रेस ने रविवार को सम्मान किया। बीते दिनों देर रात को इंदौर के स्नेहलतागंज में एक रिक्शा चालक रात 2 बजे एक बालिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच यहां से गुजर रहे ललित जोशी, सोमिल (मनी) गुप्ता, मुकेश (चिंटू) तिवारी ने बालिका की आवाज सुन उसे बचाया था। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले किया था। इन तीनों जाबांजों का सम्मान कांग्रेस ने किया।
विधानसभा 3 के कांग्रेस नेता दीपक (पिंटू) जोशी ने रविवार को हरिजन समाज द्वारा गोगा नवमी पर निकाली जाने वाली छड़ियों के पूजन के साथ विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी आयोजन में जोशी ने बच्ची को बचाने वाले तीनों युवकों जोशी, तिवारी और गुप्ता का सम्मान किया। कांग्रेस नेता पिंटू जोशी का कहना है कि एक भाजपा है जो बच्चियों की अस्मत से खेलने वालों (बृजभूषण सिंह कुश्ती महासंघ) को बचाती है, लेकिन कांग्रेस नारी को बचाने वालों का सम्मानित करती है।
[ad_2]
Source link

