Congress leader gives warm welcome to former CM at airport, workers stopped from raising slogans | कांग्रेस नेता पूर्व सीएम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं को नारे लगाने से रोका

- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Congress Leader Gives Warm Welcome To Former CM At Airport, Workers Stopped From Raising Slogans
इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को इंदौर पहुंचे। कांग्रेस, युवा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां युवा कांग्रेस ने ज़ोरदार स्वागत किया। दिग्विजय सिंह द्वारा नारा नहीं लगाने का कहा गया, भारी मात्रा में युवा साथी हाथों में युवा कांग्रेस के झंडे लिए हुए थे।
बाद में दिग्विजय सिंह को युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज़ खान अपनी कार्यकरिणी के पूर्व महासचिव कपिल जरवाल के घर पंचम की फेल वार्ड 46 भी ले गए, जहां दिग्विजय सिंह ने चाई पी और परिवार के लोगों से भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंदौर युवा कांग्रेस के (शहर) अध्यक्ष रमीज़ खान, विधानसभा 1 के अध्यक्ष विशाल परिहार, कपिल जरवाल, पूर्व जिला महासचिव शाहनवाज मंसूरी, आकिब, शाकिर खान, मारूफ पठान, सोशल मीडिया के जिला प्रमुख तरब नकवी मौजूद थे।

जरवाल के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह।

दिग्विजय सिंह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद युवक कांग्रेस कार्यकर्ता।
Source link