Sector officers meeting for fair elections | कम मतदान वाले क्षेत्रों में लोगों को जागरुक किया जाएगा

अशोकनगर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भयभीत या प्रभावित किए जाने वाले ग्रामों, बसाहटों और मतदाता समूहों की पहचान की जाए।
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसरों के साथ बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि भयभीत या प्रभावित किए जाने वाले ग्रामों, बसाहटों और मतदाता समूहों की पहचान की जाए। साथ ही बीते पांच सालों में जिन स्थानों पर कम मतदान हुआ था, वहां पर लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
सुव्यवस्थित मतदान करवाएं
कलेक्टर ने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराए। सेक्टर ऑफिसर हेंडबुक का भलीभांति अध्ययन कर सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों को समझे। क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर मनीष श्रीनिवास वैद्य द्वारा पावर प्रेजेन्टेंशन के माध्यम से सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों के लिए वीएम-1, वीएम-2, वीएम-3 प्रपत्र से संबंधित, वल्नरेबिलिटी मेंपिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
Source link