Patwaris recited Sunderkand | सरकार से अपनी मांगे मनवाने पर अड़े जिले के पटवारी

नीमच39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले विगत 28 अगस्त से जिले सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसके पहले ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों के बारे में सरकार को कईं बार अवगत करा चुके हैं।
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंदिर पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ नीमच इकाई के द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। सरकार की सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और भगवान से विनती की। सरकार उनकी सभी मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करें। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से आए पटवारी मंदिर पर उपस्थित रहे। जिन्होंने ढोल-मंदिरों के साथ संगीत में सुंदरकांड का पाठ किया।
इस दौरान मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह चुंडावत ने बताया कि पटवारी 28 अगस्त से हड़ताल पर हैं। सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं कर रही हैं। सरकार सरकार का हमारी ओर ध्यान आकर्षित करने औऱ सरकार हमारी मांगों का निराकरण जल्दी करें। इसकी सद्बुद्धि की कामना के लिए आज मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। नैतिक रूप से हमारे वरिष्ठ अधिकारियों का भी हमें समर्थन मिल रहा है।

Source link