Home मध्यप्रदेश Bharsula intersection becomes a time for drivers | चार दिन में पांच...

Bharsula intersection becomes a time for drivers | चार दिन में पांच लोगों की मौत; 300 मीटर पहले ओवरब्रिज के कारण तेजी से आते हैं वाहन

15
0

[ad_1]

गुना39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुरुवार को हुए हादसे में भाई-बहन की मौत हो गयी थी। - Dainik Bhaskar

गुरुवार को हुए हादसे में भाई-बहन की मौत हो गयी थी।

जिले से गुजरे नेशनल हाइवे का भरसूला चौराहा रोजाना नागरिकों की जिंदगियां लील रहा है। तीन दिन में इस चौराहे पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को इस क्रोसिंग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गयी। वहीं दो बच्चे भोपाल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मंगलवार को ही इसी क्रोसिंग पर बहन से राखी बंधवाने जा रहे एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी थी, जिसमे उसकी मौत हो गयी थी। रविवार को यूपी की एक कार को भी तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया था, जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए थे। गुना से लेकर ब्यावरा तक यह चौराहा सबसे खतरनाक पॉइंट बना हुआ है, जहां आये दिन घटनाएं हो रही हैं।

बता दें कि नेशनल हाइवे क्रमांक 46 जिले में लगभग 110 किलोमीटर है। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राघोगढ़ में भरसूला से यह गुजरा है। भरसूला चौराहे पर इस नेशनल हाइवे पर क्रोसिंग हैं, जिस पर से राघोगढ़ और GAIL की तरफ के लोग आना-जाना करते हैं। इस चौराहे से महज 300 मीटर की दूरी पर ओवरब्रिज है। इस कारण ओवरब्रिज से आने वाले वाहन काफी तेज रफ्तार में होते हैं। वहीं इस चौराहे पर न कोई संकेतक लगे हैं और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्ता है। इस कारण दोनों तरफ से इस क्रोसिंग को पार करने वाले छोटे वाहनों को हमेशा खतरा ही बना रहता है।

बहनभाई की मौत

गुरुवार को इसी भरसूला जोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि महिला के दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया। वहीं कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने फिलहाल दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, महिला रविता गुर्जर अपने दो बच्चों के साथ बस में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रही थी। गुरुवार शाम 4:30 बजे के आसपास जब वे बस से उतरकर भरसूला चौराहे पर पहुँची, तो उनके भाई उन्हें बस स्टैंड पर लेने आए थे। बस से उतरने के बाद रविता गुर्जर और उनके दो बच्चे बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर बढ़ रहे थे, तब भोपाल साइड से आ रही एक कार ने रोड क्रॉस करते समय उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार काफी दूर तक घिसटते चले गए। भाई-बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राघोगढ़ थाना प्रभारी TI जुबेर खान के अनुसार वीरसिंह गुर्जर और उसकी बहन रविता गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं रविता की बेटी प्रियांशी और बेटा देव गंभीर घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को भोपाल रैफर कर दिया गया है। वहीं कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

गुरुवार को प्रशासन ने इस क्रोसिंग को बैरिकेड लगाकर बंद करा दिया।

गुरुवार को प्रशासन ने इस क्रोसिंग को बैरिकेड लगाकर बंद करा दिया।

भाई नहीं बंधवा पाया राखी

इससे पहले मंगलवार को भी इस क्रोसिंग पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। बालाभेंट निवासी सुनील धाकड़ अपनी बहन को लेने ससुराल गए थे। वहां से अपनी बहन और भांजी को लेकर वापस बालाभेंट आ रहे थे। इसी दौरान भरसूला चौराहा क्रॉस करते समय उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भीषण था कि सुनील के शरीर के कई हिस्से शरीर से अलग हो गए थे। इसमे सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं उनकी बहन को भी चोटें आईं थी। राखी के ठीक एक दिन पहले ही भाई की मौत हो गयी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here