[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान प्रक्रिया को लेकर होती चर्चा
ग्वालियर में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के वोट डलवाने के लिये मतदान दल घर-घर पहुँचेंगे। मतदान की इस प्रक्रिया के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी साथ में रहेगा। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिये उनके घर पर ही होने जा रही मतदान की इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। इस आशय की जानकारी आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई गूगल मीट में दी गई।
गूगल मीट में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बनाई जा रही विशेष रणनीति पर गहन विचार मंथन हुआ। साथ ही जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को डाक मत पत्र एवं दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर वोट डलवाने की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।
बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने गूगल मीट में कहा कि हमारी रणनीति ऐसी हो, जिससे जिले के सभी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि चलने-फिरने मे असमर्थ शतप्रतिशत बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करें। साथ ही यदि वे अपने घर पर ही मताधिकार का उपयोग करना चाहते हैं तो उनके घर पर ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान दल भेजकर उनके वोट डलवाए जाएँ।
गूगल मीट में अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय, जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार (आरओ व एआरओ), चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के नोडल अधिकारी एवं प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
जरूरत पड़ने पर दूसरी बार भी घर पर वोट डलवाने पहुँचेगा मतदान दल
मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता के घर मतदान दल वोट डलवाने पहुँचेगा। यदि पहली बार में बुजुर्ग या दिव्यांग किसी कारणवश घर पर नहीं मिलते हैं तो मतदान दल दूसरी बार आने की तिथि की सूचना छोड़कर आयेगा और निर्धारित तिथि पर पुन: वोट डलवाने पहुँचेगा।
शासकीय सेवकों को मिलेगी डाक मत पत्र से वोट डालने की सुविधा
मतदान दलों सहित अन्य प्रकार की चुनाव ड्यूटी में संलग्न होने वाले सभी शासकीय सेवकों डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डाल सकें, इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। सभी शासकीय सेवकों को समय पर फॉर्म-12 उपलब्ध कराए जायेंगे, जिससे वे डाक मत पत्र के लिये अपना अवेदन कर सकें। इसी तरह मतदान दलों के आवागमन तथा चुनाव संबंधी अन्य कार्यों में उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों के चालक, परिचालक व हेल्पर इत्यादि भी वोट डाल सकें, इसको लेकर भी विशेष रणनीति बनाई जा रही है। गूगल मीट में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अभी से डाक मत पत्र संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए।
ईपी व जेंडर रेशियो सुधारने पर विशेष जोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने हर मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में ईपी व जेंडर रेशियो को बेहतर करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा बीएलओ घर-घर जाकर छूटी हुई सभी महिलाओं सहित अन्य सभी मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम करें। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
घर पर वोट डालने के इच्छुक बुजुर्ग व दिव्यांग अपने नाम बीएलओ को बताएँ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि घर-घर सर्वे के माध्यम से चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इसके बाद भी यदि कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता छूट जाता है तो वह अपना नाम व पता संबंधित बीएलओ को जरूर नोट कराए, जिससे उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
[ad_2]
Source link

