मध्यप्रदेश

3 metro coaches reached Indore late night | कुछ देर में होगी पूजा पाठ; इसी महीने होगा ट्रायल रन

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आखिरकार मेट्रो कोच का इंतजार खत्म हुआ। मेट्रो के तीन कोच बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। 7 दिन पहले कोच गुजरात के सांवली से निकले थे। मंगलवार रात तक कोच इंदौर से 120 किलोमीटर दूर थे और ये दूरी बुधवार को पूरी कर ली गई। फिर इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया। कोच 60-60 वजनी है। करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर कोच इंदौर पहुंचे हैं। सुबह 9 बजे इसे क्रेन की सहायता से ट्राले से उतारेंगे। इसके साथ ही पूजा की जाएगी।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी। इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा। यार्ड में 25 ट्रेन रखने की क्षमता है।

कोचों को पटरी पर पहुंचाने के लिए फोर पाइंट जैक क्रेन मेट्रो डिपो में लाई गई है। बताया जाता है कि इसकी अनलोडिंग में समय लगेगा। कोच मेट्रो डिपो में बने स्टेब्लिंग यार्ड में ले जाकर टेस्टिंग ट्रैक पर चेक होगा फिर कोच मेट्रो के वायडक्ट पर पहुंचेगा।

बुधवार शाम को मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौरे चालीस किमी दूर को झलारिया के पास खड़े रहे। देर रात शहर में एंट्री शुरू होने पर उन्हें गांधी नगर स्टेशन तक लाया गया।

बुधवार शाम को मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौरे चालीस किमी दूर को झलारिया के पास खड़े रहे। देर रात शहर में एंट्री शुरू होने पर उन्हें गांधी नगर स्टेशन तक लाया गया।

इस तरह 14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन संभावित है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन करना है। इस हिस्से में 5 स्टेशन आएंगे। हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं, लेकिन अभी सिर्फ 2 स्टेशन पर 3 एस्केलेटर लगे हैं। एक स्टेशन पर एस्केलेटर का काम जारी है। गांधी नगर में बने डिपो में यार्ड का काम भी अभी अधूरा है। इसी जगह मेट्रो के कोच रख यहीं से मेट्रो ट्रेन को रैंप तक लाने की प्रक्रिया होगी।

पांचवे स्टेशन पर तैयार हो रहा एस्केलेटर।

पांचवे स्टेशन पर तैयार हो रहा एस्केलेटर।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!