[ad_1]
भिंड24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भिंड में विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्कर सक्रिय हो चुके है। वे हरियाणा से चार लाख कीमत की विदेशी शराब लेकर आए और मानपुरा गांव में छिपाकर रखी थी। पुलिस ने आरोपी समेत शराब को पकड लिया।
देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह के मुताबिक अवैध शराब तस्करी की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। पुलिस ने दबिश दी। मानपुरा गांव में गौरब भदौरिया से अवैध शराब बड़ी मात्रा में मिली। पुलिस के मुताबिक आरएस शराब की बोतल की एक पेटी मिली, जिसमें 12 बोतल 750 एमएल की, अद्धी की नौ पेटी, हर पेटी में 375 एमएल की बोतल, क्वार्टर की चार पेटी, हर पेटी में 48 बोतल, समेत अन्य विदेशी बड़ी तादाद में मिली। कुल शराब 337.68 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत 4 लाख आंकी गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब को हरियाणा से लेकर आया था। वे विधानसभा चुनाव के समय अच्छे रेट में शराब को खफाने की फिराक में था।

पुलिस की गिरफ्त में आया नशा तस्कर।
आरोपी का कोतवाली में पकड़ा था वाहन
आरोपी पिकअप वाहन में भरकर शराब लेकर आए थे। वो लगातार शराब को अवैध तौर पर हरियाणा के गुरू्ग्राम से लेकर आता और भिंड में तस्करी करता था। दो माह पहले आरोपी का वाहन सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ ली थी। इसके बाद फिर से तस्करी करने में जुट गए थे।
[ad_2]
Source link



