[ad_1]
शिवपुरी33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में एक 7 साल का बच्चा लापता हो गया। भौंती थाना क्षेत्र के मुहार गांव से एक सात साल बच्चा मंगलवार की रात घर से लापता हो गया। जब बुधवार को दोपहर तक बच्चे का सुराग नहीं लगा। इससे भड़के ग्रामीणों ने वमेरा बस स्टैंड पहुंचकर सिरसौद-पिछोर मार्ग को जाम कर दिया। 2 घंटे के बाद तहसीलदार और एसडीओपी की समझाइश के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए।

रंजिश के चलते बच्चे को किया अगवा
लापता बच्चे के पिता जालम आदिवासी ने बताया कि मंगलवार की रात में और मेरा 7 साल का बेटा आशिक पिछोर का मेला देखकर गांव लौटा था। तभी मुझे पता लगा कि मेरे भाई के लड़के के साथ अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव और उनके साथियों ने मिलकर मारपीट कर दी है। इसके बाद मैं और मेरे परिचित अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव को पकड़कर भौंती थाना लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने एफआईआर सुबह लिखने की बात कही थी। इसी चलते में रात भौंती में ही रुक गया। सुबह 9 बजे मेरी पत्नी ने फोनकर बताया कि आशिक घर पर नहीं है। पत्नी ने बताया कि उसकी गांव में तलाश किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला।

SI ने मारा थप्पड़, SP ने किया लाइन हाजिर
जालम आदिवासी ने बताया कि बेटे के लापता होने की शिकायत लेकर में भौंती थाने पहुंचा था। जहां एसआई प्रतिपाल ने फालतू की शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए मुझे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही मेरे बेटे को तलाश करना पुलिस ने शुरू किया। इसी बात भड़के ग्रामीणों ने वमेरा बस स्टैंड पहुंचकर सिरसौद-पिछोर को जाम कर दिया था।

पिता ने कहा- मेरे बेटे को अगवा कर लिया गया
जालम आदिवासी ने बताया कि मंगलवार की रात झगडे़ के बाद अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव को भौंती थाने लाए थे। उन पर कार्यवाही न हो इसी के चलते मेरे बेटे को अगवा कर लिया गया है। जालम आदिवासी का कहना है कि मेरा बेटा घर के बाहर मेरी खाट पर सोया हुआ था इसी दौरान उसको अगवा कर लिया है।
पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी: SDOP
इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है बच्चे की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। थप्पड़ मारने के आरोप में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
यह खबर भी पढ़ें…

हाट बाजार से चोरी हुआ हुए बच्चों को भौंती थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। चार बहनों के एकलौते भाई को पुलिस ने बुधवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
27 अगस्त की शाम भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा के हाट बाजार से चार बहनों का इकलौता भाई चोरी हो गया था। सात माह के लापता मासूम बच्चे को 72 घंटे के भीतर तलाश कर शिवपुरी पुलिस ने रक्षा बंधन का तोहफा बच्चे की चार बहनों को दिया है। पुलिस ने सात माह के मासूम बच्चे को जयपुर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को चोरी करने बाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान मासूम को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया इस दौरान एसपी ने बच्चे को माला पहनाकर स्वागत किया। पढ़े पूरी खबर
[ad_2]
Source link



