[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहरी क्षेत्र में वन्यप्राणी हिरण का रात में विचरण दिखाई दिया। ऐमागिर्द पंचायत लोधीपुरा में इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के पास दरगाह ए हकीमी गेट के बाहर रात में गश्त के दौरान पुलिस के डायल 100 आरक्षक रामफूल गुर्जर और पायलट योगेश महाजन को वन्य प्राणी हिरण दिखाई दिया।
आवासीय क्षेत्र में हिरण को देखकर आश्चर्य भी हुआ। वहीं टीम को लगा कि आवारा कुत्तों से हिरण को नुकसान पहुंच सकता है तब उन्होंने हिरण को उतावली नदी की ओर भगाया। वहां से वन क्षेत्र लगता है।
तेंदुए के बाद हिरण की उपस्थिति
शहरी क्षेत्र में कईं बार आसपास के वनों से वन्य प्राणी आते हैं। पिछले दिनों इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति बताई जा रही थी। हालांकि, वहां काफी सर्चिंग के बाद तेंदुआ नहीं मिला था, लेकिन देर रात हिरण साफ तौर पर देखा गया। इधर, जिले के नेपानगर में भी घना वन क्षेत्र होने से अकसर वन्य प्राणी नजर आते रहते हैं।
[ad_2]
Source link



