मध्यप्रदेश

Investigation of 642 mobiles of seizure to crime branch | इत्र व्यापारी के साथ ठगी के बाद हुआ खुलासा, जिसके फ्लैट से मोबाइल मिले वो अब तक फरार

इंदौर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के रावजी बाजार पुलिस ने राजमल कॉलोनी के एक फ्लैट पर एक सप्ताह पहले छापामार कार्रवाई की। इसमें रावजी बाजार पुलिस ने करीब 642 मोबाइल बरामद किए। अब इस मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। कमिश्नर से इस मामले में क्राइम ब्रांच के अफसरों को जब्त 642 मोबाइल की जांच सौंप दी है।

रावजी बाजार पुलिस ने पिछले शनिवार (26 अगस्त) को इत्र व्यापारी के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने विक्की निवासी अर्जुन पुरा मल्टी को पकड़ा। यहां से पुलिस को मोबाइल खरीदने वाले व्यापारी और उसमें हेरफेर करने वालों की जानकारी मिली। इसके आधार पर अरूण, कृष्णा सिसौदिया, शुभम और वरूण को पकड़ा गया। शुभम पुलिस को चकमा देकर भाग गया। लेकिन भागने के पहले उसने राजमल कॉलोनी के जितेंद्र उर्फ जॉनी वासवानी के फ्लैट की जानकारी दे दी। यहां पुलिसकर्मियों को करीब 642 मोबाइल मिले। लेकिन जितेंद्र हाथ नहीं लगा।

जितेंद्र उर्फ जॉनी वासवानी के फ्लैट से जब्त मोबाइल।

जितेंद्र उर्फ जॉनी वासवानी के फ्लैट से जब्त मोबाइल।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने की पूछताछ
पकड़ाए आरोपियों से क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने दो दिन थाने आकर पूछताछ की। इतने अधिक मोबाइल होने के कारण मामले की जांच साइबर टीम कर रही थी। लेकिन इसी बीच क्राइम ब्रांच के अफसरों ने कमिश्नर मकरंद देउस्कर से जांच का जिम्मा सौंपने की मांग की। इसके बाद सीपी ने एक दिन पहले ही क्राइम ब्रांच को आगे की जांच के लिए आदेशित किया है।

फरार आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी वासवानी।

फरार आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी वासवानी।

जितेंद्र के साथ जुड़े कई नाम, सभी फरार
जितेंद्र की दुकान पर क्राइम ब्रांच के कई पुलिसकर्मियों का आना-जाना रहा है। वहीं जितेंद्र के पकड़ाने के बाद मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है। इधर, जितेंद्र के साथ अन्नपूर्णा क्षेत्र सहित, मुंबई, दुबई और नेपाल तक के लोगों के नाम भी जुडे़। क्राइम ब्रांच के साथ ही इंदौर पुलिस की अन्य कोई भी विंग कई बार इन लोगों के नाम सामने आने के बाद भी इन तक नहीं पहुंच पाई। ना ही कभी किसी तरह की कार्रवाई हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!