[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Cars, Autos And E rickshaws Entered Katra Market Even After The Rake, Due To Which Traffic Got Disturbed And Jammed
सागर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के व्यस्ततम कटरा बाजार में दिन भर चार पहिया वाहन, ऑटो एवं मालवाहक वाहनाें की आवाजाही से जगह-जगह जाम के हालात बने।
ऑटाे व ई-रिक्शा चालक बीच बाजार में सवारी बैठा-उतार रहे
राखी के त्यौहार पर खरीदारी काे लेकर शहर के मुख्य बाजार कटरा में भीड़ बढ़ गई है। इसका असर कटरा मस्जिद से चाराें तरफ की राेड के साथ काेतवाली, परकाेटा राेड पर भी देखा जा रहा है। शाम के समय जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है।
यातायात पुलिस ने भीड़ काे देखते हुए साेमवार से कटरा बाजार में चाराें तरफ से कार, ऑटाे, आपे के प्रवेश पर राेक लगाई थी, लेकिन पहले दिन ही व्यवस्था बेपटरी हाे गई। दाेपहर से रात तक कार, ऑटाे, आपे, ई-रिक्शा भीड़ के बीच से आते-जाते रहे। इससे जगह-जगह जाम के हालात बने। ऑटाे व ई-रिक्शा बीच बाजार ही सवारी बैठा और उतार रहे हैं। इससे व्यवस्था और बिगड़ रही है। ट्रैफिक पुलिस भीड़ बढ़ने के साथ और व्यवस्था बिगड़ने का इंतजार कर रही है।
तीन कारण जिनसे बिगड़ी कटरा
की ट्रैफिक व्यवस्था
1. पार्किंग तय नहीं : ऑटाे, ई-रिक्शा, कार के बाजार में प्रवेश पर राेक ताे लगा दी, लेकिन दूर से आने वालाें काे बाजार के आसपास कहीं पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं की गई। आसपास कहीं ऑटाे स्टैंड भी नहीं है। परकाेटा, काेतवाली वनवे से सीधे तीनबत्ती कटरा तरफ सवारी वाहन आ रहे हैं। इन्हें कटरा मस्जिद के आसपास से गुजरना ही पड़ेगा।
2. सड़क पर ठेले और दुकानें : कटरा मस्जिद के चाराें तरफ, तीनबत्ती, विजय टाॅकीज राेड, गुजराती बाजार, नमकमंडी में ही बाजार की भीड़ है। नगर निगम ने नमकमंडी में राखी की दुकानाें काे मंजूरी दी है ताे गुजराती बाजार में सड़क पर लगे हाथ ठेला वाले व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। इन पर पुलिस का जाेर नहीं चल रहा।
3. नीचे दुकान, ऊपर मकान, कार सड़क पर : कटरा में कार व दाेपहिया वाहन दुकान-मकान के सामने स्थाई रूप से खड़े हैं। जिनके यहां मकान हैं, उनमें नीचे दुकानें चल रही हैं, लेकिन मकान मालिक अपनी काराें काे सड़क किनारे खड़ा कर रहे हैं। काेतवाली राेड पर दुकानाें के सामने बाइक रखने से व्यवस्था बिगड़ी है।
इस ट्रैफिक प्लान पर अमल हाे ताे कुछ हद तक सुधरेगी व्यवस्था
- सिविल लाइन, गोपालगंज तरफ से आने वाले चार पहिया, ऑटो, आपे तीन मढ़िया तक जा सकेंगे।
- राहतगढ़ बस स्टैंड, भाग्योदय तरफ से आने वाले चार पहिया, ऑटो व आपे राहतगढ़ फाटक तक जा सकेंगे।
- भगवानगंज तरफ से आने वाले चार पहिया, आपे व ऑटो राधा तिराहा तक ही जा सकेंगे।
- मोतीनगर, भोपाल रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर चौराहा से कोतवाली तरफ प्रतिबंधित।
- (ट्रैफिक पुलिस ने 31 अगस्त तक शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक वाहनाें पर राेक लगाई है)
आज से और सख्ती करेंगे: डीएसपी
साेमवार काे भीड़ कम थी। मंगलवार से ट्रैफिक प्लान काे और सख्ती से लागू करेंगे। कटरा में ऑटाे, ई रिक्शा व कार काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी इमरजेंसी में ही ये वाहन इस रूट से आ-जा सकेंगे। कार व सवारी वाहनाें के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। जाे कारें दुकानाें के सामने स्थाई रूप से खड़ी हैं उनके मालिकाें काे नाेटिस भेज रहे हैं। त्यौहार पर खरीदारी करने के लिए लाेग दाेपहिया वाहनाें से आएं ताे बेहतर रहेगा। – अखिलेश तिवारी, डीएसपी यातायात
[ad_2]
Source link



