[ad_1]
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के पिपरिया में पचमढ़ी रोड पर रिछेड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक हुआ कि एक युवक का सिर फट गया। घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। हादसे में 2 युवकों ने मौके पर और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में चाचा-भतीजा और एक दोस्त है। दो सिमारा और एक सोठिया तामिया का रहने वाला हैं। पुलिस के मुताबिक पचमड़ी स्टेट हाइवे पर पिकअप पिपरिया से मटकुली की ओर जा रही थी और बाइक सवार पिपरिया की ओर से जा रहे थे। रिछेड़ा गांव के नजदीक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक हुई कि बाइक से उछलकर तीनों युवक दूर गिर गए। अजय पिता मोहन भारती (18), राजेश पिता रामप्रसाद भारती (19) दोनों निवासी सिमारा की मौके पर ही मौत हो गई। जय प्रसाद भारती 20 सोठिया तामिया की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में मरने वालों में दो चाचा भतीजे है और तीसरे दोस्त जय प्रसाद की अस्पताल में मौत हुई। स्टेशन थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया। पिकअप को जप्त कर उसके ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। शव को अस्पताल में रखवा दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
[ad_2]
Source link



