[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के अंबाह क्षेत्र के बीच का पुरा गांव निवासी एक नाबालिग चंबल नदी में डूब गया। डूबने के बाद उसके शव को खोजने की कोशिश की लेकिन दिन भर SDRF की टीम ने रेस्क्यू चलाया, लेकिन उसकी लाश नहीं मिली। पुलिस की माने तो नाबालिग को मगर खींच कर पानी में ले गया। घटना सोमवार सुबह की है।
बता दें, कि बीच का पुरा गांव निवासी आशू पुत्र मुकेश गुर्जर, उम्र 15 वर्ष अपनी भैंसो को लेकर चंबल नदी पर गया था। वह भैंसो को चरा ही रहा था कि नदी के किनारे वह पानी पीने या नहाने गया अौर वह उसमें डूब गया। उसके डूबने की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली। परिजनों ने अंबाह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी तथा मुरैना से SDRF की टीम उसे खोजने के लिए निकल पड़ी। टीम के सदस्यों ने दिन भर नदी में उसकी लाश खोजी लेकिन लाश नहीं मिली।

दो ही पुत्र थे, दोनों की मौत हो गई
बता दें, कि मुकेश गुर्जर के दो पुत्र थे। कुछ साल पहले उसका बड़ा बेटा बीमारी के कारण चल बसा तथा छोटे बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस प्रकार उसके दोनों बेटे असमय काल कलवित हो गए।

तीन साल पहले मगर ले गया था खींचकर एक को
बता दें, कि जस जगह नाबालिग डूबा है, वहां पुलिस को मगर के चिन्ह मिले हैं। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वहां दो-तीन विशालकाय मगर हैं जो नदी के किनारे घूम रहे जानवरों जैसे गाय, भैंस को खींचकर नदी में ले जाते हैं। तीन साल पहले किसरोली घाट पर एक नाबालिग को मगर चंबल में खींचकर ले गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस बार भी मगर के पदचिन्ह मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि मगर ही नाबालिग को खींचकर नदी के अन्दर ले गया होगा।

[ad_2]
Source link



