[ad_1]
खंडवा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीएसटी विभाग ने पकड़ा पान-मसाला से भरा ट्रक।
खंडवा की जीएसटी टीम ने भोपाल से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक पान-मसाला से भरा हुआ है, जिसे सील कर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कराया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में जीएसटी टैक्स संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। व्यापारी बगैर जीएसटी टैक्स चुकाए ही 50 लाख रुपए का माल खपा रहा था। खंडवा में किन व्यापारियों को डिलीवरी हो रही थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
जीएसटी विभाग की अफसर ज्योति ब्रह्मे ने कार्रवाई कर ट्रक को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को चेकिंग के दौरान ट्रक पकड़ा था। ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने ट्रक में पान-मसाला होना बताया है। दस्तावेज मांगे तो बिल्टी और तमाम कागज दे दिए। लेकिन जीएसटी टैक्स संबंधी दस्तावेज नहीं बता पाए। ट्रक के नंबर से सर्च किया गया तो पता चला कि इस प्रकरण में टैक्स नहीं भरा हुआ है। ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में सौंपकर संबंधित व्यापारी से जुर्माने के साथ टैक्स भरने को कहा गया है। एक-दो दिन में कुल माल की कीमत 28% जुर्माना भरने पर ट्रक छोड़ दिया जाएगा।

[ad_2]
Source link

