Aarav Masih’s selection in the Under-18 National Team | भोपाल संभाग की अंडर-14 टीम के कप्तान हैं; 6 साल की उम्र से खेल रहे क्रिकेट

सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर के अराव मसीह का अंडर-18 नेशनल टीम में चयन हुआ।
सीहोर के अराव मसीह का सिलेक्शन नेशनल केवी क्रिकेट अंडर-18 टीम में चयन हुआ है। वे वर्तमान में भोपाल संभाग की अंडर 14 टीम के कप्तान है। वे 6 साल की उम्र से सीहोर के BSI मैदान पर क्रिकेट खेल रहे है। वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक सुदेश राय सहित अन्य ने बधाई दी है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब भी प्रतिभाओं को मौका मिलता है। वह अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। मैदान पर PPCA अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी, आदर्श राय से साथ लंबे समय से बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग करने वाले अराव मसीह को जब भी मौका मिला है। उसने शानदार प्रदर्शन किया है।
13 साल के नन्हें खिलाड़ी भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में खेलते है। सारंग BDCA अंडर 14 इंटर क्लब लीग टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ 222 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं ग्वालियर के LNIP ग्राउंड में रीजनल स्टेट मीट के दौरान उनका चयन आगामी दिनों में होने वाली नेशनल अंडर-18 टीम के लिए हुआ है।
Source link