Home मध्यप्रदेश CM’s gift for sisters on Raksha Bandhan | खाते में डाले 250...

CM’s gift for sisters on Raksha Bandhan | खाते में डाले 250 रुपए; स्थानीय स्तर पर विधायक, मंत्री को बहनों ने बांधी राखी

39
0

[ad_1]

अशोकनगरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। सभी महिलाओं के खाते में 250 रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई है।

अशोकनगर में जिला स्तरीय रघुवंशी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लाडली बहाने और जनता प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस का लाइव प्रसारण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। विधायक जजपाल सिंह जज्जी व लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को लाडली बहनों ने राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभमां सरस्वती के समस्त दीप प्रज्वलित एवं कन्या पूजन के पश्चात किया गया। इस दौरान अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन को बदलने तथा खुशियां लाने की पहल है।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजनान्‍तर्गत मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रतिमाह बहनों के खातें में एक-एक हजार रुपए की राशि खातों में डाली जा रही है। यह राशि उन्‍हें उपहार के रूप में भेंट की जा रही है।

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि बहनों का स्‍नेह, प्‍यार मुझे राखी भेंट कर जो दिया है, उसके लिए मैं चरण वंदना करता हूं। बहनों के सुख दुख में हमेशा अपना फर्ज निभाऊंगा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि लाडली बहना योजना विश्‍व की अनोखी योजना है। इस अनूठी योजना के माध्‍यम से महिलाओं को सशक्‍त एवं आत्‍मनिर्भर बनाया जा रहा है। हर माह प्राप्‍त होने वाली राशि से बहनें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here