[ad_1]
रायसेन32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गैरतगंज के सरकारी स्कूलों में कराए जा रहे शाला प्रबंध समिति के चुनाव के दौरान तहसील के घाना गांव में एक युवक ने हंगामा करते हुए दो शिक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया और सरकारी कागजात फाड़ दिए। इस घटना में दोनों शिक्षक घायल हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंध समितियों के चुनाव कराए जा रहे थे। इसी दौरान घाना गांव के प्राइमरी स्कूल में गांव के रहने वाले नीलेश पिता निर्भय चढ़ार ने हंगामा करते हुए शिक्षक धनवीर राय व दीनदयाल शिल्पकार से विवाद करते हुए हंगामा कर दिया तथा बाद में उन पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं युवक ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। घटना में दोनों शिक्षक घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाया। घायल शिक्षक धनवीर राय की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस थाना प्रभारी महेश टांडेकर का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है तथा समुचित कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद शिक्षकों में आक्रोश है तथा उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा देने की मांग की है।
[ad_2]
Source link



