[ad_1]
हरदा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा तहसील में कुल 3, हंडिया में 4, टिमरनी और खिरकिया में एक-एक डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं।
इस साल मलेरिया से ज्यादा डेंगू का मच्छर सक्रिय है। जिले में अभी तक मलेरिया का एक भी केस नहीं आया है, जबकि अगस्त माह में जिले में डेंगू के 9 केस आ चुके हैं।वहीं, हंडिया में 2 नए केस मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के लोग सरकारी विभागों से लेकर शहर व गांव-गांव में घरों के अंदर जाकर डेंगू का लार्वा चेक कर रहे हैं। घरों में कूलर, गमले और पानी की टंकी में लार्वा मिल रहा है। विभाग की ओर से मलेरिया की ब्लड स्लाइड भी ली जा रही है।
जिला मलेरिया व डेंगू अधिकारी राधा चौहान ने बताया कि अगस्त माह में हरदा तहसील में 3, हंडिया में 4, टिमरनी और खिरकिया में एक-एक डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
सुबह या शाम को काटता है मलेरिया का मच्छर, जबकि डेंगू का दोपहर में
जिला मलेरिया व डेंगू अधिकारी ने बताया कि अगस्त से अक्टूबर तक मच्छरों का प्रजनन काल रहता है। मलेरिया मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से होता है, जबकि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है।
इन दोनों मच्छरों के काटने का समय अलग-अलग होता है। मलेरिया का मच्छर सुबह व शाम के वक्त काटता है। वहीं, डेंगू का मच्छर दोपहर के समय काटता है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर रुके हुए पानी में ही पनपता है।
घर-घर जाकर मच्छरदानी दी जा रही है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के मरीजों को घर जाकर मच्छरदानी दी जा रही है और घरों के आस-पास फॉगिंग कराई जा रही है। जबकि वायरल बुखार के सैकड़ों व्यक्ति रोजाना ओपीडी में आ रहे हैं।
होमगार्ड कमांडेट भी डेंगू पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार होमगार्ड के कमांडेंट मयंक जैन भी बीते एक सप्ताह पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनका उपचार भोपाल के एक निजी अस्पताल में जारी है। सिविल लाइन क्षेत्र में उनके सरकारी आवास के पास जगह-जगह बारिश का पानी खाली प्लॉट में जमा हुआ है।
[ad_2]
Source link



