[ad_1]
छिंदवाड़ा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू पर कांग्रेस ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए उनके लेटर पेड सोशल मीडिया पर वायरल किए है, जिसमें उनके कथित लेटर पेड पर अधिकारी और कर्मचारियों के नाम लिखे हुए है जिसमें बकायदा उनकी पोस्टिंग के स्थान भी अंकित है। दरअसल कांग्रेस ने सीएम के दौरे के दिन बाद एक कथित लेटर पेड जारी किया है।
जिसको लेकर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने बड़ा हमला करते हुए भाजपा पर चुनाव से पहले पंसद के अधिकारियों की पोस्टिंग कराने का आरोप लगाया है, उन्होंंने कहा है कि कांग्रेस इसको लेकर चुनाव आयोग और सरकार को एक लिखित शिकायत कर रहे है कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता इस तरह से अपने पसंदीदा अधिकारियों की पोस्टिंग करा रहे है।
आपकों बता दे कि जो लेटर कांग्रेस के द्वारा जारी किया गया है उसमें पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना की जानकारी है। कांग्रेस ने इसे भाजपा जिलाध्यक्ष का ट्रांसफर उद्योग करार दिया है, जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है।

एसपी से मिले भाजपा अध्यक्ष, कांग्रेस नेताओं की शिकायत की
सारे मामले को लेकर भाजपा जिला ध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज अन्य नेताओं के साथ एसपी विनायक वर्मा से मुलाकात की है, उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए लेटर की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग कर इस लेटर को फर्जी करार दिया ।
तथा झूठ फैलाने वाले नेताओं और सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेसी हताशा में है और चुनाव हारने से पहले अभी से ऐसा कदम उठा रहे है।
[ad_2]
Source link



