Family handling traffic system on woman’s death | BSNL अधिकारी की सड़क हादसे में मौत के बाद श्रद्धांजलि देकर अब यातायात का जिम्मा संभाला

23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में 18 अगस्त को महिला BSNL अधिकारी की चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर बस से टकराने के बाद दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। मौत के बाद महिला के परिवार वाले श्रद्धांजलि देने के लिए चौराहे की बिगड़ी यातायात व्यवस्था खुद संभाल रहे है। यही नहीं चौराहे पर महिला को रोजाना श्रद्धांजलि भी जी रही है।
चामुंडा माता चौराहा पर 18 अगस्त शुक्रवार को बीएसएनएल की अकाउंट ऑफिसर इंदिरानगर निवासी शालिनी पति अभिषेक शर्मा 44 साल रोज की तरह बीएसएनएल ऑफिस से काम निपटाकर शाम साढ़े छह बजे करीब घर को निकली थी। जैसे ही वे स्कूटी से ऑफिस की सड़क क्राॅस कर आगे बढ़ी, पुराने माधव कॉलेज मार्ग की तरफ से एम यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 बी-5887 ने अकाउंट ऑफिसर को चपेट में ले लिया। बस की टक्कर के बाद शालिनी गिरते ही पहिए के नीचे आ गई व मौके पर ही दम तोड़ दिया। शालिनी के पति अभिषेक आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष हैं। अभिषेक पत्नी की मौत से इतना आहत हुए की उन्होंने चामुंडा माता मंदिर चौराहे की यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदार ली और रोजाना एक घंटे तक शाम को परिवार वाले और आप पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता चौराहे पर रोजाना एक घंटे तक यातायात संभाल रहे है।

खुद ही संभाल रहे यातायात व्यवस्था
रोजाना एक घंटे श्रद्धांजलि फिर यातायात व्यवस्था-
शालनी की मौत का वीडियो सामने आया था जिसमें बस वाल रेड सिंग्नल क्रॉस कर तेज गति से बस को ले जाता दिखा। कुछ ही पल में शालिनी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक महिला की याद में परिवार वाले और आप पार्टी के कार्यकर्ता अब चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर 27 अगस्त तक श्रद्धांजलि सभा रख रहे है। इस दौरान बीच शालिनी का फोटो बीच चौराहे पर लगाकर रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक श्रद्धांजलि दी जाती है। 6 बजे बाद अँधेरा होते ही एक घंटे तक परिवार के लोग यातायात को संभालना शुरू कर देते है।
घटना होने के बाद भी सबक नहीं लिया-
घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सबक नहीं लिया, रोजाना की तरह कई बस रेड लाइन क्रॉस कर रही है , ख़ास बात ये की उन्हें रोकने वाला कोई भी यातायात कर्मी वहां मौजूद नहीं था। इसी तरह कई बाइक सवार तेज गति से रेड लाइन क्रॉस कर रहे थे लेकिन जब उन्हें परिवार वालो ने रोका उल्टा उनसे ही बहस करने लगे। परिवार वालो की मांग है की जिस तरह उन्होंने शालिनी को को खोया है आगे किसी और के साथ इस तरह की दुर्घटना ना हो।
Source link