Bhind’s crook caught in Gwalior | वारदात की नीयत से घूम रहा था, पिस्टल, कारतूस बरामद

ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पिस्टल के साथ पकड़ा गया भिंड का बदमाश
- गोला का मंदिर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ग्वालियर में वारदात के लिए आया एक शातिर बदमाश पुलिस की चेकिंग में पकड़ा गया है। पकड़ा गया बदमाश भिंड का हिस्ट्रीशीटर है और किसी वारदात को अंजाम देने आया था। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को एक पॉइंट 32 बोर की पिस्टल, कारतूस मिले हैं।
पुलिस ने गोला का मंदिर कटारे फार्म के पास से पकड़ा है। अब बदमाश से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार उसकी मंशा क्या थी। पुलिस को आशंका है वह किसी को टारगेट कर ग्वालियर आया था।
शहर के गोला का मंदिर थाना प्रभारी मचलू सिंह मण्डेलिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि कटारे फार्म में बदमाशों का ठिकाना है और यहां पर नशे के साथ ही अन्य वारदातों को करने के लिए भूमिका तय की जाती है। जिस पर कार्रवाई के लिए एसआई मुकुल यादव, प्रधान आरक्षक महावीर सिंह, रामवीर सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, शशिकांत व चंद्रशेखर को चेकिंग के लिए पहुंचाया गया। पुलिस जब कटारे फार्म इलाके में पहुंची तो कुछ युवक भाग निकले, लेकिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
तलाशी में निकली पिस्टल, लाइसेंस मांगा तो भागने लगा
पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को थाने ला कर पूछताछ की तो उसकी पहचान नंदकिशोर शर्मा पुत्र रामगोविन्द शर्मा निवासी पिछोरा भिण्ड बताया है। वहां पर उसका पुलिस रिकॉर्ड भी है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।
इंस्टाग्राम पर डील कर खरीदी थी पिस्टल
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उसने इंस्टाग्राम की मदद से पिस्टल खरीदी है। उसने पिस्टल सर्च कर खरीदने के लिए डील की तो एक डिलीवरी बॉय पिस्टल लेकर आया और कैश लेकर चला गया। अब पुलिस इंस्टाग्राम की मदद से पूरे गिरोह को दबोचने की तैयारी में है।
कट्टा के साथ पकड़ा बदमाश, हत्या का है आरोपी
सिरोल थाना प्रभारी विनय तोमर ने बताया कि बीते रोज पुलिस साक्षी पर्ल के पास औचक चेकिंग कर रही थी कि तभी एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही वापस जाने लगा। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को शंका हुई और युवक को रोकने के लिए आवाज लगाई तो युवक भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे युवक के पीछे दौड़ लगाई और कुछ ही मिनट में उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पुलिस ने तलाशी लेने का प्रयास किया तो युवक बड़े-बड़़े लोगों का नाम लेकर पुलिस को हड़काने का प्रयास किया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो कट्टा व कारतूस मिला है। आरोपी की पहचान विपिन उर्फ अजय पुत्र राजू रमौला निवासी मयूर नगर थाना थाटीपुर के रूप में हुई है। यह पुराना बदमाश है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ में जुट गई है।
Source link