[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Meeting Held Regarding Ramganj Mandi Bhopal Rail Lineनिर्माणाधीन नई रामगंजमंडी भोपाल ब्राडगेज रेलवे लाइन को लेकर मंगलवार को भोपाल कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने भोपाल, सीहोर और राजगढ़ के कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। उन्होंने सरकारी और निजी जमीन के अधिग्रहण के साथ बिजली लाइन शिफ्टिंग के बारे में भी
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निर्माणाधीन नई रामगंजमंडी-भोपाल ब्राडगेज रेलवे लाइन को लेकर मंगलवार को भोपाल कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने भोपाल, राजगढ़ और सीहोर कलेक्टर की मीटिंग की।
निर्माणाधीन नई रामगंजमंडी-भोपाल ब्राडगेज रेलवे लाइन को लेकर मंगलवार को भोपाल कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने भोपाल, सीहोर और राजगढ़ के कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। उन्होंने सरकारी और निजी जमीन के अधिग्रहण के साथ बिजली लाइन शिफ्टिंग के बारे में भी पूछा। कमिश्नर डॉ. शर्मा इसे लेकर हर महीने बैठक लेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने निजी जमीन अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति के साथ ही राजस्व भूमि के आवंटन की अद्यतन स्थिति की जिलेवार समीक्षा की। डॉ. शर्मा ने तीनों कलेक्टर से कहा कि जिन निजी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, उनमें हितधारकों को अवार्ड की गई राशि का अगले सात दिन में भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने कलेक्टर्स से अधिग्रहित भूमि का नामांतरण संबंधित रेल मंडल के पक्ष में करने के निर्देश दिए।
रेलवे के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
कमिश्नर डॉ. शर्मा ने बिजली कंपनी के साथ विद्युत लाइन शिफ्टिंग आदि के कार्य भी रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी कहा है कि वे जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में रहे और निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतों का समाधान कराएं। उन्होंने काम को समयावधि में पूरा करने के लिए प्रत्येक माह बैठक करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य परियोजना प्रबंधक पश्चिम रेलवे विजय पांडे, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह और राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



