The contractor committed suicide by hanging himself | सुबह पत्नी चाय के लिए उठाने पहुंची तो फंदे पर लटका मिला, शराब की थी लत

ग्वालियर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में एक ठेकेदार ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के गोमती की फड़ी हेम सिंह की परेड की है। घटना का पता उसे वक्त चला जा ठेकेदार की पत्नी उसे सुबह चाय के लिए कमरे में उठाने पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठेकेदार ने फांसी लगाकर जान क्यों दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गोमती की फड़ी हेमसिंह की परेड निवासी प्रहलाद जाटव पुत्र बालचंद्र जाटव ठेकेदार है और मकान बनाने के ठेके लेता है। रविवार रात वह बाजार से आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। सोमवार सुबह जब वह सोकर नहीं जागा तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो पता चला कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। ठेकेदार की मौत का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
शराब पीने का था आदी
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मैं तक ठेकेदार शराब पीने का आदी था और शराब पीने के बाद वह घर में सभी से विवाद और बच्चों की मारपीट करता था। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है।
जांच के तत्वों पर कार्रवाई करने की कही बात
सीएसपी षियाज के.एम का कहना है कि एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर जान दी है। मर्ग कायम कर लिया है और जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link