Home मध्यप्रदेश 5 cattle seized along with a vehicle transporting cattle near Vijayapani Simaria...

5 cattle seized along with a vehicle transporting cattle near Vijayapani Simaria Marg | विजयपानी सिमरिया मार्ग के पास मवेशियों का परिवहन करते एक वाहन सहित 5 मवेशी जब्त

40
0

[ad_1]

सिवनी29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बादलपार पुलिस ने मवेशियों के परिवहन कर रहे एक वाहन को पकड़ा है। जिसमे 5 नग मवेशी भरे हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मवेशी की तश्करी कर रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिससे मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं रविवार रात बादलपार पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों के परिवहन कर रहे हैं। वहीं चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विजयपानी सिमरिया मार्ग के बीच में एक सिल्वर कलर के सेबरोलाइट वाहन को में गोवंश तस्करी परिवहन किए जाने की जानकारी मिली थी।

सूचना पर दल बल के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। रात में अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। वाहन को कब्जे में लेकर 5 नग मवेशियों को ठूस ठूस कर भर गया था। जिन्हें जब्त कर बादलपार के केशव माधव गौशाला में अभी रक्षा के लिए भेजा गया। कार्रवाई में चौकी थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, आरक्षक विजय मराठी, आरक्षक प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here