[ad_1]
देवास8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अभिरूचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी मानसून-शो का रविवार को शुभारंभ शास्त्रीय गायिका संजीवनी कांत के गायन से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने वर्षा ऋतु पर सुंदर प्रस्तुतियां दी, दूसरे सत्र में इंदौर की जानी मानी चर्चित चित्रकार डॉ. विम्मी मनोज ने कला में आज की वर्तमान स्थितियां और उनके बदलते स्वरूप पर सार्थक चर्चा की प्रदर्शनी में देवास के अलावा कोलकाता, इंदौर,उज्जैन, झारखंड के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया है, जिसमें समकालीन चित्रों के साथ-साथ लोक कलाओं का भी समन्वय रहा।
झारखंड की आदिवासी चित्रकार सावित्री बाई, इंदौर की डॉ. विम्मी मनोज, स्वपन तरफदार, उज्जैन की अलका मनीष पाठक, कोलकाता के राजीव सरकार, सरफुद्दीन अहमद, नूपुर दास और देवास के महेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. सोनाली चौहान, जयप्रकाश चौहान व अध्ययनरत विद्यार्थियों के वाटर कलर आदि व अन्य माध्यमों में किये कला कार्य आकर्षण का केंद्र रहे।

[ad_2]
Source link



