[ad_1]
हरदा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को जिले के टिमरनी तहसील मुख्यालय पर टॉकीज में गदर 2 फ़िल्म देखने सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के युवा ट्रैक्टर में सवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ सिनेमाघर पहुंचे और फिल्म देखी। फिलहाल देशभर के युवाओं में फिल्म गदर- 2 को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है।
बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त को रविवार छुट्टी होने की वजह से टिमरनी की टॉकीज में बड़ी संख्या में लोग गदर-2 देखने पहुंचे, लेकिन नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम जामुनिया के युवाओं का अनोखा तरीका देखकर हर कोई दंग रह गया। रविवार को करीब दो दर्जन से अधिक युवा ट्रैक्टर में सवार होकर और हाथों में सांकेतिक हथौड़ा लेकर टिमरनी पंहुचे।
इस दौरान लोगों को लगा कि किसी रैली या राजनैतिक आयोजन में शामिल होने के लिए आए होंगे, लेकिन बाद में पता चला कि भारत माता की जयकारे लगाते हुए आए युवा गदर 2 फ़िल्म देखने के लिए आए है।जहां से भी ग्रामीण इस अंदाज में गुजरे लोग उन्हें देखते ही रह गए। लोगों ने दर्शकों का वीडियो अपने कैमरों में कैद किया। इसी तरह सभी अपने ग्रामीण गांव से निकलकर टिमरनी के थियेटर पहुंचे और फिर सभी ने फ़िल्म को देखीं।
ग्रामीण युवाओं का कहना था कि गदर 2 फ़िल्म के हीरो सनी देओल के हम सभी फैन है। वहीं यह फ़िल्म में देशभक्ति को लेकर बनाई गई है। जिसको देखने सभी युवाओं ने एकमत होकर रविवार का दिन चुना है।गौरतलब है कि अभिनेता सनी देयोल की फ़िल्म ‘गदर 2’ के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। फिल्म का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था। लिहाजा अब इसका दूसरा पार्ट देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है।

[ad_2]
Source link



