[ad_1]
मंदसौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने शनिवार को एक युवक को पकड़ा है। उसके कब्जे से एक किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे मंगलवार तक की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से अफीम लाने और ले जाने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
यह था मामला
नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को बादरी फंटे पर पुलिस को देख भाग रहे युवक को पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके टी-शर्ट में छिपा रखी प्लास्टिक की थैली में रखी एक किलो अफीम बरामद की गई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हेमंत शर्मा पिता भरत शर्मा (19) निवासी तिलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पीछे पिपलियामंडी का होना बताया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने पुलिस को रिमांड सौंपा है।
[ad_2]
Source link



