Home मध्यप्रदेश Tractor trolley overturned in Morena, one killed | पत्थर के खदान पर...

Tractor trolley overturned in Morena, one killed | पत्थर के खदान पर काम करते थे दोनों युवक, एक गंभीर घायल

14
0

[ad_1]

मुरैना28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के जौरा क्षेत्र के बारा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम की है।

बता दें कि संजय कुशवाहा, कल्याण निवासी बारा गांव तथा शैलेंद्र गुर्जर पुत्र राजवीर गुर्जर, उम्र 18 साल, निवासी बारा गांव दोनों ट्रैक्टर चलाते थे तथा पत्थर की खदान से गिट्टी ढोने ने का काम करते थे। घटना वाले दिन भी वही गिट्टी लेकर आ रहे थे। जैसे ही वे डमेजर जर गांव से आगे फलोदा रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो एक पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर ट्राली का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दोनों नीचे दब गए। इस घटना में संजय कुशवाहा की मौके परी मौत हो गई तथा दूसरा युवक शैलेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को खबर की। परिजन उसको लेकर जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर गए हैं।

मौके पर पहुंची जौरा थाना पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here