[ad_1]
बैतूल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ओलंपियाड परीक्षा में भाग लेने वाले 15 विद्यार्थियों का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। जिसमें आठ विकासखंडों के छात्र शामिल है।
जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल के डीपीसी संजीव श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा दूसरी से 8वीं के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर किया गया था। जिसका रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया गया। बताया गया कि प्राथमिक स्तर पर कक्षा 2 से 5 तक अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 6वीं से 8वीं तक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं प्रश्न मंच की परीक्षा आयोजित की गई थी।
पहली परीक्षा जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर 19 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के कक्षा दूसरी से 5वीं तक के 6 हजार 281 और कक्षा 6वीं से 8वीं के 8 हजार 741 इस प्रकार कुल 15 हजार 22 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय परीक्षा से कक्षा दूसरी से 5वीं के 624 और कक्षा 6वीं से 8वीं के 1 हजार 560 इस प्रकार कुल 2 हजार 184 विद्यार्थी जिला स्तरीय परीक्षा के लिए चयनित हुए थे।
जिला स्तरीय परीक्षा 23 और 24 फरवरी को जिला स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित प्राथमिक स्तर पर कक्षा दूसरी से 5वीं के 624 में से 8 और कक्षा 6वीं से 8वीं के 1560 में से 15 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है। पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों में विकासखंड आमला के 2, विकासखंड आठनेर के 2, विकासखंड बैतूल के 8, विकासखंड भैंसदेही के 1, विकासखंड घोड़ाडोंगरी के 3, विकासखंड मुलताई के 4, विकासखंड प्रभात पट्टन के 1 और विकासखंड शाहपुर के 2 विद्यार्थी शामिल है।
[ad_2]
Source link



