[ad_1]
नर्मदापुरम22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के शोभापुर में गुरुवार रात को बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने रात करीब 11 बजे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाइवे-22 पर बैठ चक्काजाम लगा दिया। ग्रामीण बिजली कंपनी के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सोहागपुर एसडीओपी मदनमोहन समर व पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी समर ने ग्रामीणों को संयम बनाए रखते हुए अपनी बात रखने, सड़क से उठने का कहा। लेकिन ग्रामीणों का बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा चरम पर होने से वे हाइवे पर ही बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। एसडीओपी समर व बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा डेढ़ घंटे में बिजली सप्लाई चालू होने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया।

बता दे शोभापुर में पिछले एक-दो महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है। आएं दिन कटौती होती है, पिछले दो दिन से ग्राम शोभापुर की रामेश्वर कॉलोनी में विद्युत सप्लाई बंद थी, ग्राम के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है, बिजली की समस्याओं को लेकर कंपनी के अधिकारी ध्यान नहीं देते। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार रात को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर जा बैठे। बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

[ad_2]
Source link

