Home मध्यप्रदेश Three arrested for fatal attack on jail guard | ग्वालियर से दतिया...

Three arrested for fatal attack on jail guard | ग्वालियर से दतिया तक घेराबंदी की तब जाकर हत्थे चढ़े,एक आरोपी फरार

41
0

[ad_1]

ग्वालियर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जेल प्रहरी हमला करने वाले पकड़े गए तीनों आरोपी - Dainik Bhaskar

जेल प्रहरी हमला करने वाले पकड़े गए तीनों आरोपी

ग्वालियर की ग्वालियर थाना पुलिस को एक सफलता हासिल हुई है। जहा पुलिस ने जेल प्रहरी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले डेढ़-डेढ़ हजार रुपए के तीन इनामी आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने ग्वालियर से दतिया तक घेराबंदी की, तब वह हाथ आए। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है और जिसकी उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे।

यह था पूरा मामला

सीएसपी ग्वालियर शुभा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंद्र नगर कलारी के पास जेल प्रहरी विनोद पराछे पर निगरानी बदमाश छोटू कमरिया,जगन, गौतम कमरिया, लालाराम, नितिन व रविन्द्र कमरिया ने हमला कर अधमरा कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। वहीं गुण्डों के खिलाफ पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने डेढ़-डेढ़ हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों की घेराबंदी कराई, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहे थे।

दतिया तक की घेराबंदी

बीते रोज मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी दतिया में छिपे हुए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस टीम दतिया रवाना की गई, पुलिस टीम जब दतिया पहुंची तो पता चला कि कुछ ही समय पहले बदमाश ग्वालियर के लिए निकले हैं। इसका पता चलते ही बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें ग्वालियर पहुंचते ही दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौतम, जगन व छोटू कमरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनके फरार साथियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।

पुलिस से बचने बार बार बदमाश बदल रहे थे ठिकाना

फिलहाल पुलिस को पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद से ही वह अलर्ट थे और हर दिन अपना ठिकाना बदल रहे थे, जिससे पुलिस उन तक ना पहुंच सके। लेकिन दतिया से सूचना लीक हो गई और दतिया से जैसे ही निकले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here