Home मध्यप्रदेश The collector asked the passers-by whether your name is included in the...

The collector asked the passers-by whether your name is included in the voter list.. Said to add your name to the voter list by August 31.. | नहीं जवाब मिलने पर राहगीरों से कहा- 31 अगस्त तक जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम

40
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • The Collector Asked The Passers by Whether Your Name Is Included In The Voter List.. Said To Add Your Name To The Voter List By August 31..

छतरपुर (मध्य प्रदेश)10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. जिले के मतदान केंद्रों पर जा जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। जहां हाल ही में निरीक्षण के उपरांत वह सड़क चलते ग्रामीण और राहगीरों से भी मिले और उनसे बातचीत कर हाल जाना साथ ही उनसे मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी ली।

कलेक्टर द्वारा राहगीरों से बात करने और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के बारे में बातचीत और समझाइश में राहगीर काफी उत्साहित नजर आए। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी जाने और जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को भी जिनका नाम छूटा है 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। वोट जरूर डालें वोट डालने आपका अधिकार है आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

साथ ही कहा कि आपके क्षेत्र, गांव, घर के आसपास कोई असमाजिक तत्व, दहशत गर्दी करने फैलाने वाला वोट के लिये दवाब बनाने वाला या प्रताड़ित करता है तो हमें सूचित करें संबंधित चौकी थाने में सूचना/शिकायत करें अनपर तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी जेल भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here