[ad_1]
भिंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भिंड जिले के नवागत निरीक्षकों को थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भिंड एसपी मनीष खत्री ने जिले के थानों की पहली लिस्ट जारी कर जिम्मेदारी सौंप दी।
एसपी आफिस से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक सतेंद्र राजपूत को कोतवाली थाना का प्रभारी बनाया है। इसी तरह से राजेश शर्मा को गोहद, प्रदीप सोनी को गोहद चौराहा, विश्वदीप सिंह परिहार को मौ, आर एन एस भदौरिया को फूप थाने की कमान सौंप दी है।
इसी तरह से ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर को गोरमी से रौन भेजा गया है। प्रवीण चौहान को गोरमी, परमानंद शर्मा को दबोह और अनीत मिश्रा को आलमपुर थाने की बागड़ोर सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link



