[ad_1]
सागर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी नेतराम प्रजापति।
सागर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वाराह हर्राखेड़ा गांव में माता मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी गांव का ही रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे माता सपने में गड़ा खजाना बता रही थी। लेकिन मिला नहीं। जिस कारण गुस्से में उसने माता मंदिर और देवी प्रतिमा में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार 14 अगस्त ग्राम वाराह हर्राखेड़ा मौजा में स्थित सिंहवाहिनी माता मंदिर में तोड़फोड़ करने और मंदिर में विराजीं माता की प्रतिमा तोड़कर मंदिर से बाहर फेंकने की वारदात सामने आई थी। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम के साथ वारदातस्थल पर आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाए। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया। थाने लाकर पूछताछ की। साथ ही गांव और आसपास के इलाकों में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेही नेतराम पुत्र ओमकार प्रजापति उम्र 33 साल निवासी ग्राम बाराह को हिरासत में लिया। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी नेतराम प्रजापति ने मंदिर में तोड़फोड़ करने का अपराध कबूल किया है।

मंदिर में तोड़फोड़ कर आरोपी ने देवी प्रतिमा फेंकी थी मंदिर से बाहर।
आरोपी बोला-आदमी झूठ बोलता है, अब माता भी झूठ बोलने लगी
महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नेतराम ने बताया कि घटना दिनांक से करीब 4-5 दिन पहले से माताजी सपने में आकर उसे जमीन में गड़े खजाने का बता रही थी। जिसके चलते आरोपी 4-5 दिनों से मंदिर के आसपास जंगलों में खजाने को ढूंढ रहा था। लेकिन उसे खजाना नहीं मिला। इसी बात से आरोपी को गुस्सा आया और वह मंदिर पहुंच गया। उसने कहा कि आदमी तो झूठ बोलता है, अब माता भी झूठ बोलने लगी। इसी गुस्से में उसने देर रात मंदिर में विराजीं माता की मूर्ति को उठाकर मंदिर से बाहर फेंक दिया। साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ की। वारदात के बाद आरोपी गांव में ही था। पुलिस ने आरोपी नेतराम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link



